बीडीओ ने कार्यपालक अभियंता से की शिकायत
वहीं बिजली आपूर्ति बाधित रहने से बुजुर्ग, बीमार, महिलाओं व छोटे बच्चों को उमस भरी गर्मी के बीच जीवन जीने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से आम लोगों को पीने की पानी के लिए इधर उधर भटकने लगते है. बिजली आपूर्ति बाधित रहने की समस्या की जानकारी को लेकर उपभोक्ता जब धोरैया विद्युत कार्यालय में कार्यरत जेई सीबी दास से संपर्क करने की कोशिश करते हैं तो जेई के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जाता है. वहीं लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रहने व कार्यालय व अन्य कारोबार प्रभावित होने की जानकारी धोरैया बीडीओ अरविंद कुमार को मिलने के साथ ही बीडीओ के द्वारा विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमरपुर से संपर्क कर बिजली आपूर्ति में सुधार किये जाने की बात कहते हुए धोरैया जेई के क्रिया कलाप में सुधार लाने की बात भी कही गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है