जुलूस व मेला को लेकर लाइसेंस लेना अनिवार्य

ईद व रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रमुख रविश कुमार व अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | March 28, 2025 8:06 PM
feature

चांदन. ईद व रामनवमी का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रखंड प्रमुख रविश कुमार व अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जन प्रतिनिधियों के अलावे काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोगों ने भाग लिया. बैठक में प्रखंड प्रमुख व अपर थानाध्यक्ष ने लोगों को परस्पर प्रेम व भाईचारा के साथ दोनों त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की अपील की. अपर थानाध्यक्ष ने दोनों ही पर्व के दौरान गड़बड़ी या अफवाह फैलाने वाले असामाजिक की पहचान करने व इसकी सूचना थाना को देने की बातें कही. रामनवमी अखाडा जुलूस व मेला को लेकर लाइसेंस लेने की अनिवार्यता बतायी. इस मौके पर परि पुअनि सुनील कुमार, सरपंच चांदन राकेश कुमार बच्चू, सरपंच कोरिया प्रभात यादव, सरपंच सिलजोरी वीरेंद्र दास, सरपंच प्रतिनिधि अशोक ठाकुर, जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक भारती, पैक्स अध्यक्ष चांदन बैजनाथ यादव, गरीब नवाज कमिटी सदर रुपसान शेख, गोसूल बरा कमिटी सदर मासूक आलम अंसारी, अकबर अली, सुल्तान अली, पूर्व मुखिया नरेश पंडित मुख्य रूप से मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version