Bihar News: दिल्ली से लूटकर लाया था 4 करोड़ का सोना और हीरा, ऐसे हुआ गिरफ्तार
Bihar News: बांका एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने बताया कि नई दिल्ली और सुईया थाना की पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
By Paritosh Shahi | December 23, 2024 8:57 PM
Bihar News: बांका जिले के सुईया थाना अंतर्गत कटोरिया-सुईया मुख्य सड़क मार्ग पर चेकिंग के दौरान नई दिल्ली के मॉडल टाउन थाना क्षेत्र से 16 दिसंबर की रात साढ़े नौ बजे चाकू की नोंक पर लूटी हुई लगभग चार करोड़ के सोना और हीरा जड़ित आभूषण और साढे तीन लाख रुपये नकदी की बरामदगी हुई है. मौके से लूट की वारदात में संलिप्त दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में कटोरिया थाना क्षेत्र के बेरमो गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र गुड्डू ठाकुर और बांका थाना क्षेत्र के बलियामहरा गांव निवासी बीरू यादव का पुत्र महेंद्र यादव शामिल है.
एसडीपीओ ने दी घटना की जानकारी
नई दिल्ली और सुईया थाना की पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में उक्त सफलता मिली है. सोमवार की देर शाम सुईया थाना कैंपस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लूट की वारदात के दौरान ही मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. जिसमें मधुबनी जिला के नदमिया थाना क्षेत्र के खजेड़ी गांव निवासी सैनी कामत का पुत्र रंजीत कामत एवं कटोरिया थाना क्षेत्र के बेरमो गांव निवासी पूरन ठाकुर का पुत्र रंजीत ठाकुर शामिल हैं.
कौन-कौन ऑपरेशन में थे शामिल
घटना के संबंध में गत 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली के मॉडल टाउन थाना में 62 वर्षीय पीड़िता निर्मल नागपाल पति विजय नागपाल के बयान पर कांड संख्या 744-24 में धारा 309(4)-311 डीएनएस के तहत मामला दर्ज है. सुईया थाना मोड़ के समीप सोमवार को हुई कार्रवाई में मॉडल थाना के एएसआई रविंद्र भारद्वाज, एएसआई सुदेश कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, कांस्टेबल अंकित, अक्षय सुनील व महिला कांस्टेबल सरस्वती के अलावा सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पीटीसी दिनेश कुमार और चंदन कुमार शामिल थे.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .