शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड कृषि विभाग द्वारा क्षेत्र के कुछ किसानों को गेहूं का फाउंडेशन बीज उत्पादन करने के लिए दिया गया था. किसानों द्वारा तैयार गेहूं फाउंडेशन बीज को बिहार राज्य बीज निगम को देना था. वहीं कुछ किसानों द्वारा फाउंडेशन बीज तैयार कर कृषि विभाग द्वारा बिहार राज्य बीज निगम को दिया गया, लेकिन वर्षा होने के कारण कुछ किसानों का बीज भीग जाने के कारण नहीं लिया गया, जिसकी शिकायत किसानों ने कृषि विभाग शंभुगंज को की. वहीं कृषि पदाधिकारी की शिकायत पर ज्वाइंट डायरेक्टर भूमि सरंक्षण पटना शशि शेखर मंडल एवं बिहार राज्य बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक भागलपुर रजनीश कुमार ने शनिवार को छतहार के किसान अमर कुमार मिश्र सहित अन्य किसानों से मिलकर फाउंडेशन बीज का जायजा लिया. पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फाउंडेशन बीज वर्षा में भीगने से कुछ नुकसान हुआ है. वहीं कुछ किसानों द्वारा फाउंडेशन बीज बिहार राज्य बीज निगम को देने के बाद भी अभी तक पैसा नहीं मिलने की शिकायत की गयी. बिहार राज्य बीज निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक रजनीश कुमार द्वारा बताया गया कि सभी किसानों के बीज के जांचोपरांत पैसा भेजा जा रहा है. विदित हो कि फाउंडेशन बीज का पैसा बिहार राज्य बीज निगम द्वारा ही दिया जायेगा. इस मौके पर बीएओ चितरंजन चौधरी, प्रशिक्षु बीएओ स्फुर्ति सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें