कनीय अभियंता ने भिखनपुर बांध के ध्वस्त तटबंध का किया निरीक्षण

भिखनपुर डांड़ का तटबंधन हुआ क्षतिग्रस्त, प्रदर्शन शीर्षक से गुरुवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर विभाग ने संज्ञान लिया है

By SHUBHASH BAIDYA | July 17, 2025 9:16 PM
an image

अमरपुर. भिखनपुर डांड़ का तटबंधन हुआ क्षतिग्रस्त, प्रदर्शन शीर्षक से गुरुवार को प्रभात खबर में प्रकाशित खबर पर विभाग ने संज्ञान लिया है. लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर विभाग के कनीय अभियंता अशोक सिंह ने स्थल पर पहुंचकर ध्वस्त तटबंध का निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने कहा कि पानी का दबाव कम होने पर इसकी मरम्मती का कार्य किया जायेगा. वहीं मौजूद किसानों ने कहा कि हर साल सरकारी योजनाओं की लापरवाही का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है. यदि समय रहते वैकल्पिक तटबंध बना दिया गया होता, तो आज यह संकट उत्पन्न नहीं होता. वर्तमान हालात में रोपाई का समय गुजरता जा रहा है और जमीन सूखी पड़ी है. गोपालपुर-भीखनपुर सिंचाई परियोजना के तहत बनाये गये कच्चे तटबंध के ध्वस्त हो जाने से इलाके के किसान गहरे संकट में फंस गये हैं. बुधवार की रात तेज पानी के दबाव में कच्चा बांध टूट गया, जिससे भीखनपुर बांध में पानी नहीं पहुंच पाया और दस हजार एकड़ से अधिक खेतों की धान रोपाई अधर में लटक गयी. किसानों ने अविलंब ध्वस्त तटबंध की मरम्मती कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version