शोभायात्रा में बघुनीया के अलावा आसपास के गांव की सैंकड़ों महिला श्रद्धालुओं ने लिया भाग बेलहर थाना क्षेत्र के श्रीनगर पंचायत अंतर्गत बघुनीया गांव में सात दिवसीय श्री श्री 108 गायत्री महायज्ञ सह भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. जिसमें बघुनीया के अलावा आसपास के गांव की सैंकड़ों महिलाएं लड़कियां कलश लेकर शोभायात्रा में शामिल हुई. 2 मई से आरंभ होने वाली इस गायत्री महायज्ञ एवं भागवत कथा का समापन 8 मई तथा विसर्जन 9 में को किया जायेगा. इस मौके पर मेला का भी आयोजन किया गया है. जिसमें तारामाची, मौत का कुआं, रेशम झूला, मीना बाजार के अलावे कई खेल तमाशा का आयोजन किया गया है. इसका आयोजन विश्वनाथ बाबा के द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही है. वहां कथा वाचन के लिए वृंदावन से चंदन जी महाराज को बुलाया गया है. वहीं इस मौके पर मुखिया अभिषेक कुमार उर्फ अमरकांत ज्योति, अध्यक्ष घनश्याम प्रसाद सिंह, सचिव जय प्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ मंडल के अलावा अशोक मंडल, शावंत कुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष शंकर प्रसाद सिंह के अलावा सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें