शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीश्री 108 शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी.

By SHUBHASH BAIDYA | May 27, 2025 7:13 PM
feature

अमरपुर. प्रखंड के सुप्रसिद्ध बाबा ज्येष्ठगौर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित श्रीश्री 108 शिवशक्ति महायज्ञ को लेकर मंगलवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. मंदिर परिसर से कठैल, मादाचक, सिमरपुर, विशनपुर, कैथाटीकर, जमुआ, चिलकावर, अशौता, डुमरिया आदि गांवों से 1008 महिलाओं व युवतियों ने अपने सिर पर कलश रखकर आचार्य शक्ति सिंह व उनकी पत्नी अनुजा सिंह, पंकज सिंह व उनकी पत्नी प्रियंका देवी के नेतृत्व में निकली यह शोभा यात्रा मादाचक, सिमरपुर, इंगलिश मोड़ होते हुए फतेहपुर गांव स्थित मां काली मंदिर परिसर पहुंची. जहां विद्वान पंडितों के द्वारा कलश में जल भराई अनुष्ठान को पूरा किया गया. जल भराई अनुष्ठान के पश्चात महिला एवं युवतियों की टोली पुनः उसी मार्ग से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंचे. मौके पर पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ने बताया कि बुधवार से काशी से आये केशवानंद महाराज जी के द्वारा नौ दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन व नौ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जायेगा. कथा प्रतिदिन दोपहर एक बजे से तीन बजे तथा संध्या चार बजे से सात बजे तक की जायेगी. यज्ञ को लेकर मंदिर परिसर में विशाल मेला का आयोजन किया गया है. शोभा यात्रा के दौरान पुरा वातावरण भक्तिमय माहौल में डूबी नजर आ रही थी. यज्ञ की सफलता को लेकर पूजा समिति के सचिव प्रीतम सिंह, सूर्यदेव सिंह, शिव मंडल, अंशुमान ठाकुर, नयन सिंह नटवर, मीडिया प्रभारी रोहित झा, मोनू सिंह, गोविंद कुमार, सदाशिव कुमार, गौतम सिंह सहित अन्य मुस्तैद दिखे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version