सुल्तानगंज से पैदल देवघर जा रहे एक और कांवरिया की मौत, घरवालों से फोन पर बात करते-करते तोड़ दिया दम
Bihar News: सुलतानगंज से देवघर पैदल कांवर लेकर जा रहे एक कांवरिया की मौत शनिवार को कटोरिया में हो गयी. मधुबनी के रहने वाले श्रद्धालु की जान हार्ट अटैक से हुई है. चाय-नाश्ता के दुकान में हादसा हुआ.
By ThakurShaktilochan Sandilya | July 19, 2025 8:15 AM
सुलतानगंज से देवघर जा रहे एक और श्रद्धालु की मौत हो गयी. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान अबरखा के पास एक कांवरिया ने दम तोड़ दिया. घटना शनिवार सुबह की है. मृत कांवरिये की पहचान मधुबनी जिले के ललनियां गांव निवासी 55 वर्षीय बैजनाथ यादव के रूप में हुई है.
मधुबनी के बैजनाथ यादव जा रहे थे बाबाधाम
शनिवार को बाबाधाम के रास्ते में पैदल कांवर लेकर जा रहे मधुबनी जिला के एक कांवरिया की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गयी. मृत कांवरिया मधुबनी के मिर्जापुर ललनियां गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र यादव के 55 वर्षीय पुत्र बैजनाथ यादव हैं. जो सुलतानगंज से कांवर लेकर देवघर जा रहे थे. बांका जिले के कटोरिया स्थित कांवरिया पथ स्थित एक चाय नाश्ता की दुकान में बैठकर वो अपने घर में परिजनों से फोन पर बात कर रहे थे.
मिली जानकारी के अनुसार, फोन पर बात करने के दौरान ही हार्ट अटैक उन्हें आया और वहीं पर अचेत हो गए और दम तोड़ दिया. कांवरिया की मौत से हड़कंप मच गया. पुलिस को फौरन इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही सुईया थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की.
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .