500 एकड़ जमीन में लगेगा कतरनी धान

500 एकड़ जमीन में लगेगा कतरनी धान

By SHUBHASH BAIDYA | June 2, 2025 12:31 AM
feature

अमरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि कार्यालय में रविवार को शारदीय खरीफ महाअभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रमुख मंजू देवी, बीडीओ प्रतीक राज, कृषि पदाधिकारी विनय कुमार पाठक, प्रशिक्षु कृषि पदाधिकारी जिज्ञासा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विमल कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम में मौजूद पदाधिकारियों ने किसानों को खरीफ फसल से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. बीज वितरण एवं उसकी कीमत के बारे में भी बताया. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने मौजूद किसानों से कहा कि शंकर धान बीज, मक्का, ढैंचा, शंकर हाईब्रिड धान बीज आदि अनुदानित दर पर दिया जाता है. सरकार कतरनी धान की खेती को बढ़ावा दे रही है. जिले में पांच सौ हेक्टेयर जमीन पर कतरनी धान लगाने का लक्ष्य है. राज्य सरकार प्रति एकड़ कतरनी धान का बीज लगाने के एवज में छह हजार की राशि अनुदान में दे रही है. अनुदान की राशि दो किस्तों में दी जायेगी. कहा कि कतरनी धान का बीज विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी जाती थी. उपस्थित किसानों ने कहा कि उत्तम बीज नही दिया जा रहा है. बीएओ ने कहा कि विभाग के द्वारा स्पष्ट कर दिया है कि किसान कतरनी बीज कहीं से भी खरीदारी करें, उन्हें अनुदान की राशि मिलेगी. प्रखंड से कतरनी धान लगाने के लिये 50 किसानों के 150 एकड़ जमीन का आंकड़ा जिला को भेजा गया है. मौके पर बीटीएम रिषिका कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सौमित्र चटर्जी, कृषि समन्वयक आशुतोष कुमार, मिथिलेश कुमार, मंजीत पटेल, आशुतोष सिंह, किसान सलाहकार मुरारी शर्मा, मिथिलेश पंजियारा, राजेश कुमार, संजीव कुमार, नवल कुमार, पवन कुमार, कुनाल झा, भाजपा के निहाल रंजन, गौरीशंकर सिंह, अविनाश सिंह समेत दर्जनों किसान मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version