कांवरिया पथ के दुल्लीसार, कुरावा व राजबाड़ा में किया सेवा कार्य का संचालन कटोरिया. श्रावणी मेला में सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर कटोरिया विधायक डाॅ. निक्की हैंब्रम ने विभिन्न जगहों पर कांवरियों के बीच सेवा कार्य भी किया. इस क्रम में विधायक ने अपने हाथों से फल, कोल्ड ड्रिंक्स, मिनरल वाटर आदि का वितरण किया. साथ ही सेवा कार्य में जुटे नि:शुल्क सेवा शिविर के कर्मियों व सदस्यों की काफी प्रशंसा भी की. विधायक ने दुल्लीसार स्थित राजू सनातन व सागर कुमार की अध्यक्षता में आयोजित सनातन सेवा संघ शिविर के सामने काफी देर तक सेवा कार्य में हाथ बंटाया. फिर राजबाड़ा स्थित कमल सेवा संस्थान में रवींद्र सिंहा की अध्यक्षता में आयोजित बोलबम सेवा शिविर महासंघ के सम्मान समारोह कार्यक्रम में भी शामिल हुई. साथ ही विभिन्न धर्मशाला व शिविर संचालकों व कर्मियों से मुलाकात की. कांवरिया पथ के कुरावा स्थित रौनियार वैश्य सेवा संघ के शिविर में भी विधायक ने पहुंचकर शिविर में मौजूद रौशन कृष्ण सहित अन्य सदस्यों को प्रोत्साहित किया. साथ ही कांवरियों की सेवा कार्य में समर्पित होकर दी जा रही सेवाओं व सुविधा की काफी सराहना भी की.
संबंधित खबर
और खबरें