गोड़ा गांव में खेत से बांस उखाड़ने के विवाद में एक युवक को चाकू मार कर दिया गया था जख्मी
By SHUBHASH BAIDYA | July 10, 2025 8:53 PM
बांका. सदर थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में खेत से बांस उखाड़ने के विवाद में एक युवक को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपित नरेश यादव को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय भेज दिया. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि गोड़ा गांव में खेत से बांस उखाड़ने के विवाद में नरेश यादव व उसका पुत्र आशीष यादव ने फुलेश्वर कुमार को चाकू मारकर जख्मी कर दिया था. मामले में नरेश यादव को गिरफ्तार कर आगे की कारवाई की जा रही है.
लूटकांड के अभियुक्त का घर की कुर्की-जब्ती
बांका. सदर पुलिस ने शंकरपुर धर्मकांटा लूटकांड में फरार चल रहे आरोपित के घर कुर्की जब्ती की. इस दौरान अभियुक्त के घर का सारा सामान जब्त कर लिया गया. सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि कांड संख्या 409-21 के धर्मकांटा लूटकांड मामले के अभियुक्त मो कुनेन फरार चल रहा था. न्यायालय से अभियुक्त के घर कुर्की जब्ती का आदेश जारी किया गया. इसके बाद सदर पुलिस ने अभियुक्त के घर की कुर्की जब्ती की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .