ट्रक से कुचलकर मजदूर की हुई मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के समीप ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी.

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | July 4, 2025 7:37 PM
an image

कटोरिया-सिमुलतला मार्ग पर सरबरिया पुल के समीप हुई दुर्घटना

कटोरिया. आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-सिमुलतला मुख्य सड़क मार्ग पर सरबरिया पुल के समीप ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान आनंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लालपुर (मचटरिया) गांव निवासी सुखदेव मोहली के 32 वर्षीय पुत्र मनोज मोहली के रूप में हुई है. इस दुर्घटना को लेकर पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने शुक्रवार को कटोरिया-सिमुलतला मार्ग को बाबूमहल हटिया के समीप मृत मजदूर के शव को सड़क पर रखकर करीब एक घंटे तक जाम रख कर मुआवजा राशि प्रदान करने व बालू लोड ट्रकों की नो-इंट्री रखने की मांग करते हुए रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सड़क जाम की सूचना पर आनंदपुर थानाध्यक्ष बिपिन कुमार, पुअनि अशोक कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों व जवानों के साथ बाबूमहल हटिया के समीप पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने की कोशिश की.
संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version