भवन निर्माण मंत्री ने 84 जगहों पर नल जल योजना के कार्य का किया शिलान्यास

13 करोड़ की लागत से होगा काम

By SHUBHASH BAIDYA | July 19, 2025 8:56 PM
an image

प्रतिनिधि शंभुगंज.

जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में प्रथम चरण और द्वितीय चरण में नल जल योजना का निर्माण कार्य होने के बाद भी कई गांव में पानी की समस्या बनी हुई थी. इसको लेकर उन 84 वार्ड को चिह्नित किया गया था. जहां पानी की किल्लत थी. 13 करोड़ की लागत से इन सभी वार्ड में कार्य का मंत्री ने विधिवत शिलान्यास किया. इसके पूर्व प्रखंड मुख्यालय पहुंचने पर बीडीओ नीतीश कुमार ने मंत्री को बुके व अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. मौके पर जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन, पवन तोमर सहित कई लोगों ने क्षेत्र में किसानों की समस्याओं को उठाते हुए मंत्री से सिंचाई व्यवस्था और दुरुस्त करने की मांग की. मंत्री ने कहा कि शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के बांध का 89 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा. जबकि प्रखंड मुख्यालय से विरनौधा तक सड़क का चौड़ीकरण का कार्य किया जायेगा. उसके अलावे 40 अलग-अलग सड़कों का भी निर्माण कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब वे ग्रामीण कार्य मंत्री थे, तो सड़कों का जाल बिछाने का काम किया था. जब लघु जल संसाधन मंत्री बने तो सिंचाई की समस्या को लेकर योजनाओं को जमीन पर उतरने का काम किया. अभी भवन निर्माण मंत्री है तो छूटे हुए विकास कार्यों को तेजी से कर रहे हैं. इसके साथ ही मंत्री जयंत राज ने कहा कि नीतीश कुमार, जो फैसला लेते हैं वह बिहार के हित में होता है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में 125 यूनिट बिजली हर घर को मुक्त कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन चार सौ से 1100 रुपये कर दिया गया है. ऐसी योजनाओं से गरीब लोगों को काफी फायदा होगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने की. जबकि संचालन जिला जदयू उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने किया.

मौके पर थे मौजूद

मौके पर सांसद प्रतिनिधि ब्रह्मप्रकाश सिंह कुशवाहा, पूर्व प्रमुख सुमन कुमार सुमन, पूर्व मुखिया कमल किशोर सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, जदयू महिला सेल के जिलाध्यक्ष मीनू सिंह, प्रखंड जदयू अध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सिंह, जदयू नेता दिनेश मंडल, भाजपा मंडल अध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह, नवल मंडल, पुर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष मो. रहमान, सीओ जुगनू रानी, पीएचईडी के कनीय अभियंता सुबोध कुमार सहित दर्जनों गणमान्य लोग व सैकड़ों आमजन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version