चौकी पर बैठकर घरवालों से फोन पर बात करते-करते तोड़ दिया दम
सुल्तानगंज से बाबाधाम पैदल कांवर लेकर जा रहे मधुबनी जिला के एक कांवरिया की सुईया थाना क्षेत्र अंतर्गत अबरखा के निकट हार्ट अटैक से मौत हो गयी. चाय-नाश्ता दुकान के बाहर लगी चौकी पर बैठकर घर वालों से मोबाइल पर बात करते-करते उक्त कांवरिया ने दम तोड़ दिया. मृतक कांवरिया की पहचान मधुबनी जिला के लदनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर गांव निवासी स्व रामचंद्र यादव के 70 वर्षीय पुत्र बैजनाथ यादव के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही अस्थाई थाना अबरखा के थानाध्यक्ष शरद श्रीकांत, सुईया थाना के अवर निरीक्षक शबा अहमद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन की. मृत कांवरिया के परिजन व साथी कांवरियों के आग्रह पर शव को बिना पोस्टमार्टम कराये एंबुलेंस से गांव भिजवा दिया गया. सुल्तानगंज से देवघर की कांवर यात्रा में मृतक बैजनाथ यादव के साथ गांव के ही साथी इंद्रदेव नायक, चौकीदार शिवशंकर कुमार व छोटे भाई की पत्नी रेणू देवी भी चल रहे थे.
पहले भी दो कांवरियों की हो चुकी है मौत
फंदे से लटका मिला था युवक का शव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है