अमरपुर. मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को शहर में प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया. कार्यकर्ताओं ने शहर के बस स्टैंड चौक पर कुर्सी टेबल लगाकर अमरपुर-बांका मुख्य पथ को जाम कर दिया. हालांकि इमरजेंसी वाहनों का आवागमन जारी रहा. मौके पर कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी जितेंद्र सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बन गयी है. राजद क्रीड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार की बड़ी आबादी रोजी-रोटी के तलाश में परदेश में रहते हैं और मतदाता पुनरीक्षण कार्य पूर्ण करने का मात्र एक माह का लक्ष्य रखा गया है. राज्य में मानसुन भी प्रवेश कर चुकी है और मानसुन में उत्तरी बिहार का एक बड़ा ईलाका बाढ़ की चपेट में आ जाते हैं. ऐसी स्थिति में शत प्रतिशत मतदाता पुनरीक्षण का कार्य असंभव है. उधर जाम की सूचना पर एसडीएम राजकुमार, एसडीपीओ विपिन बिहारी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, अपर थानाध्यक्ष राहुल सिंह पुलिस बलों के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर जामकर्ताओ को समझाते हुए जाम हटाने की अपील किया पर वो नहीं मानें. पुलिस कर्मियों ने दर्जनों जामकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाना लाया. जिसे बाद में पीआर बांड भराकर सभी को छोड़ दिया गया. इस मौके पर प्रखंड राजद अध्यक्ष धनश्याम भगत, कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी, राजद नेता अशोक साह, प्रदीप साह, संजय कुमार यादव, रंजीत यादव, उपेंद्र यादव, बिट्टू भगत, कांग्रेस नेता बलराम यादव, वसी, राजद नेता इरफान खान समेत महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें