चांदन. सुल्तानगंज से गंगाजल जल लेकर वाहन द्वारा बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण करने जा रहे महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का पांडेयडीह में समर्थकों ने भव्य स्वागत किया. सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय यावव व भाजपा नेता अरविन्द कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सांसद को माल्यार्पण करते हुए बुके भेंट की. सिलजोरी मोड़ स्थित सामाजिक कार्यकर्त्ता संजय यादव के आवास पर पहुंचे सांसद को अंग-वस्त्र प्रदान कर स्वागत किया गया. इस क्रम में महाराजगंज सांसद ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार व भागलपुर, मुंगेर एवं बांका जिला प्रशासन की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर गणेश कुमार, दीपक कुमार, नन्दलाल यादव, छोटू यादव व सनोज वर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें