बौंसी. हंसड़ीहा-भागलपुर नेशनल हाई-वे पर महाराणा बांध के समीप हाइवा की चपेट में आकर 25 वर्षीय बाइक सवार युवक की शुक्रवार को मौत हो गयी, जबकि घटना में बाइक सवार दो अन्य युवकों को भी चोटें पहुंची है. जानकारी के अनुसार डहुआ गांव निवासी हाजी बशीर अंसारी का 25 वर्षीय पुत्र हसीन अंसारी अपने बाइक पर गांव के ही दो युवक बुद्धू अंसारी का पुत्र शाहिद अंसारी एवं साथ ही एक अन्य युवक के साथ बाइक पर सवार होकर महाराणा बांध से अपने गांव डहुआ जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार हाइवा ने महाराणा बांध के पास ही बाइक सवार को जोरदार धक्का मार दिया. हालांकि घटना के बाद हाइवा गाड़ी के साथ चालक मौके से फरार हो गया. गंभीर रूप से जख्मी हसीन अंसारी व अन्य को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर शाहीन बानो के द्वारा इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बांका भेज दिया गया. परंतु बांका ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गयी. घटना में मामूली रूप से जख्मी को घर भेज दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल की है और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. मामले में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है. परिजनों के दिए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. मालूम हो कि मृतक का पंचनामा बांका पुलिस के द्वारा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. हालांकि घटना के बाद बौंसी पुलिस ने रेफरल अस्पताल पहुंचकर मामले की पड़ताल की थी.
संबंधित खबर
और खबरें