Mandar Parvat: मंदार पर्वत पर बनेगा भव्य मंदारेश्वर विश्वनाथ मंदिर, दक्षिण भारतीय शैली में होगा निर्माण

Mandar Parvat: बिहार के बांका जिले के पौराणिक मंदार पर्वत पर जल्द ही दक्षिण भारतीय शैली में भव्य मंदारेश्वर काशी विश्वनाथ मंदिर का निर्माण शुरू होने वाला है. बिना सीमेंट और सरिया के, केवल पत्थरों से बनने वाला यह मंदिर धार्मिक आस्था और भारतीय शिल्पकला का अद्भुत संगम होगा.

By Abhinandan Pandey | April 17, 2025 10:22 AM
an image

Mandar Parvat: बिहार के बांका जिले के बौसी स्थित पौराणिक मंदार पर्वत पर एक ऐतिहासिक अध्याय जुड़ने जा रहा है. यहां की चोटी पर भव्य मंदारेश्वर विश्वनाथ मंदिर का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है. यह मंदिर दक्षिण भारत की तिरुपति और रामेश्वरम मंदिर की तर्ज पर बनाया जाएगा और इसकी ऊंचाई 90 फीट होगी. मंदिर के निर्माण में विशेष बात यह है कि इसमें सीमेंट और सरिया का उपयोग नहीं किया जाएगा, बल्कि पारंपरिक पद्धति से केवल पत्थरों से मंदिर का निर्माण किया जाएगा.

विशेष वास्तुकार और कारीगर होंगे शामिल

तेलंगाना के प्रसिद्ध शिल्पकार एम. वेंकटरमना की संस्था मल्लिकार्जुन स्वामी शिल्पी वर्क्स के दो दर्जन से अधिक कारीगर 18 अप्रैल को राजमंड्री से मंदार पहुंचेंगे. छह महीने में मंदिर निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर निर्माण समिति के सचिव देवाशीष उर्फ निप्पू पांडे ने बताया कि निर्माण सामग्री की व्यवस्था पूरी कर ली गई है.

शुद्ध दक्षिण भारतीय शैली में निर्माण

मंदिर का संपूर्ण निर्माण दक्षिण भारत की आगम शास्त्र पर आधारित होगा. मुख्य मंदिर के साथ गोपुरम में शिव परिवार की मूर्तियां (शिव, पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, नंदी और सुब्रमण्यम स्वामी) स्थापित की जाएंगी. मंदिर के गुंबद पर वीरभद्र स्वामी, ध्यान शिवा और नटराज की मूर्तियां चारों ओर स्थापित होंगी.

शिलान्यास से निर्माण तक का सफर

मार्च 2023 में तत्कालीन राज्यपाल विश्वनाथ आर्लेकर और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मंदिर का शिलान्यास किया था. राम कर्मभूमि न्यास के माध्यम से निर्माण के लिए आर्थिक व्यवस्था की गई है. अब मंदिर का डिजाइन तैयार हो चुका है, अगले सप्ताह से निर्माण कार्य विधिवत शुरू होगा. यह मंदिर न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि बांका जिले के पर्यटन को भी नई ऊंचाई देगा.

Also Read: नालंदा डबल मर्डर की पूरी कहानी: 28 अप्रैल को थी पूनम की शादी, एकतरफा प्यार में पागल युवक ने मां बेटी को गोली मार खुद को भी उड़ाया

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version