रजौन थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका रिंकी देवी के पिता गौरी शंकर चौधरी बेलसर झारखंड निवासी ने नवादा बाजार सहायक थाना में अपनी पुत्री की सुनियोजित तरीके से ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है
By SHUBHASH BAIDYA | May 24, 2025 9:53 PM
बांका/रजौन.
रजौन थाना क्षेत्र के विष्णुपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. मृतका रिंकी देवी के पिता गौरी शंकर चौधरी बेलसर झारखंड निवासी ने नवादा बाजार सहायक थाना में अपनी पुत्री की सुनियोजित तरीके से ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगाया है. पिता का कहना है कि दामाद द्वारा हमेशा मेरी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी. जिसका विरोध करने पर हत्या कर दी गयी. नवादा बाजार सहायक थानाध्यक्ष पंकज किशोर ने बताया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व एफएसएल टीम की रिपोर्ट आ जाने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि घटना के पीछे मामला क्या है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच कर सैंपल अपने साथ ले गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, शनिवार की शाम एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है इधर इस घटना के बाद मृतका के मायके के लोग भी घटनास्थल सहित पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. इधर रिंकी देवी की मौत के बाद माता आनंद वाला देवी, एक पुत्री पूजा उर्फ सिमरन,लड़का रोहित कुमार का रो रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .