शंभुगंज. सरकार एक तरफ दहेज उन्मूलन अभियान चला रही है, बावजूद दहेज के दरिंदे दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला शंभुगंज थाना क्षेत्र के बंधुडीह गांव में सामने आया हैं. जानकारी के अनुसार बंधुडीह गांव के अशोक यादव के पुत्र भरत यादव की शादी पिछले वर्ष ही खानगाह गांव के पंकज यादव की पुत्र रिंकी कुमारी से हुई थी. शादी के बाद एक पुत्र को जन्म दिया, लेकिन पुत्र को जन्म देने के बाद अब ससुराल वाले रिंकी कुमारी से दहेज में एक लाख 20 हजार रुपया मांग करने लगे. जब रिंकी कुमारी अपने माता-पिता की गरीबी हालत बताते हुए असमर्थता जाहिर की तो रिंकी कुमारी को ससुराल में उसके पति भरत यादव और सास ससुर के द्वारा तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा. जब सूचना पर रिंकी कुमारी के भाई संजीव कुमार बंधुडीह गांव पहुंचकर मामले को सुलझाने की कोशिश की तो विवाहिता रिंकी कुमारी के पति भरत यादव आदि के द्वारा संजीव कुमार के साथ भी गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गयी. जिसके बाद रिंकी कुमारी को भी गाली- गलौज कर मारपीट करते हुए उसके गोद से नवजात शिशु को छीन कर घर से बाहर कर दिया. घटना के बाद पीड़िता अपनी मां जनुसा देवी के साथ थाना पहुंची और घटना की सारी जानकारी पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगायी. वहीं आरोपी भरत यादव ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
संबंधित खबर
और खबरें