बौंसी. पति की दीर्घायु की कामना का पर्व बट सावित्री को लेकर बौंसी बाजार में रविवार को भारी भीड़ उमड़ी. सुहागिन महिलाओं के द्वारा पूजन सामग्री के साथ-साथ फल, मिठाई की जमकर खरीदारी की गयी. श्रृंगार की दुकानों पर भी सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, जो अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना के लिए किया जाता है. पंडित अवधेश ठाकुर ने बताया कि अखंड सौभाग्य का पर्व माने जाने वाला बट सावित्री व्रत आज श्रद्धा पूर्वक मनाया जायेगा. सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार धारण कर बट वृक्ष की पूजा कर अखंड सौभाग्य की कामना करेंगी. रविवार को कपड़ा और श्रृंगार दुकानों के अलावा फुटपाथ पर पूजन सामग्री की खरीदारी महिलाओं के द्वारा की गयी. व्रती महिलाओं ने बताया कि इस व्रत में कुछ महिलाएं फलाहार का सेवन करेंगी तो कुछ निर्जला उपवास भी रखेंगी.
संबंधित खबर
और खबरें