कृषि समन्वयक व राजस्व कर्मचारी क्षेत्र में जाकर करेंगे किसानों का रजिस्ट्रेशन
शंभुगंज प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में प्रधानमंत्री सम्मान निधि लेने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करने को लेकर बीएओ चितरंजन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.
By SHUBHASH BAIDYA | July 4, 2025 8:28 PM
किसान रजिस्ट्रेशन को लेकर कृषि समन्वयक व राजस्व कर्मचारियों की हुई बैठक
शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में प्रधानमंत्री सम्मान निधि लेने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करने को लेकर बीएओ चितरंजन चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में आरओ अभय कुमार, सहायक निदेशक शस्य विपुल कुमार सहित कृषि समन्वयक, राजस्व कर्मचारी मौजूद थे. बैठक में आरओ द्वारा उपस्थित कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारियों को सामंजस्य स्थापित कर क्षेत्र में प्रधानमंत्री सम्मान निधि लेने वाले किसानों का रजिस्ट्रेशन करने को कहा गया. उन्होंने बताया कि कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारियों का कार्यक्रम बना दिया गया है. सभी कृषि समन्वयक एवं राजस्व कर्मचारी कार्यक्रम के अनुसार क्षेत्र में जाकर किसानों का रजिस्ट्रेशन करेंगे. कृषि पदाधिकारी चितरंजन चौधरी द्वारा बताया गया कि 186 राजस्व ग्राम है, जिसमें 72 समूह वेकेंट आया हैं. सभी वेकेंट में प्रधानमंत्री सम्मान निधि लेने वाले किसानों का नाम है, जिसका रजिस्ट्रेशन करना है. उन्होंने बताया कि मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करना है. बताया गया कि रजिस्ट्रेशन के बाद किसानों का केवाइसी होगा. इस मौके पर राजस्व कर्मचारी परमानंद कुमार, कृषि समन्वयक रुपेश कुमार, अजय कुमार शर्मा, राकेश कुमार सिंह, अमिष कुमार, विकास कुमार, एटीएम सुमीत कुमार, अमिष कुमार, विकास कुमार सहित किसान सलाहकार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .