बेलहर. एक महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही बानो यादव के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री के साथ छेड़खानी करने एवं गाली-गलौज करने तथा मारपीट करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरी पुत्री लकड़ी लाने के लिए बहियार की तरफ गयी थी. तभी पास में भैंस चरा रहे बानो यादव को बोझा उठाने बुलायी तो बानो यादव ने बोझा उठाने के क्रम में गलत नीयत से छेड़खानी करते हुए अभद्र व्यवहार करने लगा. जिस कारण वो असहज होकर चिल्लाने लगी. हो हल्ला सुनकर हम सभी गये तो बानो यादव भागने लगा. हम लोगों ने रोक कर पूछा तो बानो यादव आग-बगुला होकर जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगा तथा धमकी दिया कि सबको मार कर बर्बाद कर देंगे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें