बेलहर थाना क्षे्त्र का मामला बेलहर. थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही गौरव कुमार के विरुद्ध अपनी पुत्री के साथ छेड़छाड़ करने तथा इस संबंध में कहने पर पूजा देवी एवं अमरकांत सिंह के द्वारा गाली- गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि हम लोग अपने घर में थे, तभी गौरव कुमार आया और मेरा गेट खटखटाने लगा. जब गेट खोलने मेरी नाबालिग पुत्री गयी तो उसका मुंह दबा कर उसे खेत की तरफ ले गया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा. जब पुत्री हल्ला करने लगी तब हम लोगों मिलकर वहां गये. तो उक्त व्यक्ति वहां से भाग गया. जब इस संबंध में उसके घर जाकर उसके माता-पिता को कहने गये तो उसके माता-पिता ने हम लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने दी.
संबंधित खबर
और खबरें