औरंगाबाद के लापता बैंककर्मी कांवरिया देवघर से बरामद

सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान चार दिनों पहले लापता औंरंगाबाद निवासी बैंककर्मी कांवरिया को पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घंटे के भीतर ही देवघर से सकुशल बरामद कर लिया

By SHUBHASH BAIDYA | July 17, 2025 9:50 PM
an image

कांवरयात्रा के दौरान अबरखा के निकट से अचानक हो गए थे गुम कटोरिया. सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के दौरान चार दिनों पहले लापता औंरंगाबाद निवासी बैंककर्मी कांवरिया को पुलिस टीम ने प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घंटे के भीतर ही देवघर से सकुशल बरामद कर लिया है. उक्त कांवरिया सह बैंककर्मी का नाम रंजीत सिंह पिता सुखधाम सिंह ग्राम बलिहारी थाना पौथु जिला औरंगाबाद बताया गया है. कार्रवाई में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने एसडीपीओ राजकिशोर कुमार के नेतृत्व गठित टीम ने अहम भूमिका निभायी. उक्त टीम में कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, सुईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार, पुअनि आकाश आर्यन, सिपाही धर्मेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कमार, चंद्रकेश्वर सिंह व चौकीदार चंदेश्वरी यादव शामिल थे. मामले में गत 16 जुलाई बुधवार को सुइया थाना में कांड संख्या 63/25 में धारा 140(3) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें बताया गया है कि औरंगाबाद जिला निवासी सह बैंककर्मी रंजीत सिंह घर से गत 12 जुलाई को अपने सहयोगी दीपक कुमार के साथ सुल्तानगंज से कांवर लेकर बाबाधाम जाने के क्रम में गत 13 जुलाई को अबरखा धर्मशाला से गुम हो गए थे. परिवार जनों ने अपने स्तर से खोजबीन की, लेकिन कहीं पता नहीं चला. अनुसंधान के क्रम में सीसीटीवी का अवलोकन व तकनीकी वैज्ञानिक अनुसंधान की मदद से गुम हुए बैंककर्मी सह कांवरिया रंजीत कुमार सिंह को प्राथमिकी दर्ज होने के बारह घंटे के भीतर देवघर से सकुशल बरामद कर लिया. फिर उन्हें परिजनों को सुपुर्द करने की कार्रवाई की गयी. एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने अपहरण जैसी बातों को खारिज करते हुए बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि श्रावणी मेला की भीड़ में भटक जाने के कारण वे कांवरिया पथ से होकर देवघर चले गए थे. सकुशल बरामदगी से बांका जिला पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version