विधायक ने बसमत्ता पंचायत में पांच जलमीनार का किया उद्घाटन

‘हर घर नल का जल’ निश्चय योजना अंतर्गत पीएचईडी द्वारा नवनिर्मित पांच जलमीनारों का फीता काटकर व नारियल फोड़कर जल आपूर्ति योजना का विधिवत उद्घाटन किया.

By SHUBHASH BAIDYA | July 30, 2025 6:19 PM
an image

कटोरिया. कटोरिया विधायक डॉ निक्की हैंब्रम ने बुधवार को बसमत्ता पंचायत में ‘हर घर नल का जल’ निश्चय योजना अंतर्गत पीएचईडी द्वारा नवनिर्मित पांच जलमीनारों का फीता काटकर व नारियल फोड़कर जल आपूर्ति योजना का विधिवत उद्घाटन किया. इस क्रम में बसमत्ता पंचायत के वार्ड नंबर छह के बर्नपुर, वार्ड नंबर आठ के नीलकुंज, वार्ड नौ के डबराकोला, वार्ड नंबर तीन के कमलपुर व वार्ड नंबर एक के फट्टापाथर गांव में नवनिर्मित जलमीनारों का विधायक के हाथों उद्घाटन हुआ. उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आमजनों की सुविधा व गंभीर पेयजल संकट को दूर करने के उद्येश्य से पीएचईडी द्वारा जलमीनार द्वारा घर-घर जल की आपूर्ति की योजना का क्रियान्वयन किया गया है. अब लोगों के घर तक नल द्वारा शुद्ध पेयजल मुहैया होगा. इस के मौके पर मंडल अध्यक्ष भोला यादव, विभीषण यादव, पप्पू सिंह, अशोक कुमार, अनिल तांती के अलावा अन्य गणमान्य लोग व स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version