कोविड-19 की तैयारियों को लेकर हुआ मॉक ड्रिल

कोविड-19 संक्रमण की संभावित लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

By GOURAV KASHYAP | May 31, 2025 7:39 PM
an image

पंजवारा. कोविड-19 संक्रमण की संभावित लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को बाराहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह अभ्यास प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएस दास के नेतृत्व में संपन्न हुआ. मॉक ड्रिल का उद्देश्य कोविड संक्रमण की स्थिति में अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा करना और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता को परखना था. अभ्यास के दौरान मरीजों के इलाज की प्रक्रिया, ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था, आइसोलेशन वार्ड की स्थिति और चिकित्सा कर्मियों की तत्परता का परीक्षण किया गया. डॉ दास ने बताया कि इस तरह के मॉक ड्रिल से संभावित आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया देने की क्षमता का आकलन किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अस्पताल पूरी तरह सतर्क है और किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार है. इस मौके पर अस्पताल के सभी चिकित्सक, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे और पूरी तत्परता के साथ मॉक ड्रिल में भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version