पंजवारा. छोटी मोहनी गांव में दहेज की लालच में एक महिला के साथ मारपीट कर उसे घर से निकालने और तीन तलाक देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने पति व ससुराल वालों पर पांच लाख रुपये नकद व बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर प्रताड़ित करने और बच्चों को छीन लेने का आरोप लगायी है. जानकारी के अनुसार, बांका थाना क्षेत्र के रैनिया गांव निवासी बीबी अमरीन का निकाह करीब चार साल पहले छोटी मोहनी गांव निवासी मो. इम्तसार के साथ प्रेम संबंध के बाद हुआ था. शुरुआती वर्षों में सब कुछ सामान्य रहा और इस दौरान एक पुत्र व एक पुत्री का जन्म हुआ, लेकिन कुछ समय बाद हालात बदलने लगे. अमरीन का आरोप है कि पति इम्तसार, सास बीबी महफूजा और अन्य ससुराल वाले बीबी स्वीटी, नासरून बेगम, नीलू बेगम व मो. हफीज ने पांच लाख रुपये नकद व एक मोटरसाइकिल की मांग शुरू कर दी. पीड़िता के अनुसार 21 जुलाई को ससुराल वालों ने बुरी तरह पीटकर अधमरा कर दिया और फिर तीन बार ”तलाक” बोलकर रिश्ता तोड़ दिया. इतना ही नहीं, दोनों बच्चों को भी छीन लिया और उसे घर से बाहर निकाल दिया गया. पीड़िता शुक्रवार को पंजवारा थाना पहुंची और पति व अन्य परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि महिला के आवेदन के आधार पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें