बिहरा के इस जिले में 150 करोड़ की लागत से बनेगा पुल, दर्जनों गांवों को मिलेगा सीधा व सुगम मार्ग

New Bridge in Bihar: बांका में गोरगम्मा पंचायत के नयाचक और अठमाहा गांव को जोड़ने के लिए विलासी नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए पहल शुरू हो गई है. इस कड़ी में शुक्रवार को पटना पहुंचे विशेषज्ञों की टीम ने पुल निर्माण के लिए स्थल का सर्वेक्षण किया.

By Rani | July 19, 2025 3:37 PM
an image

New Bridge in Bihar: बांका में गोरगम्मा पंचायत के नयाचक और अठमाहा गांव को जोड़ने के लिए विलासी नदी पर प्रस्तावित उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए पहल शुरू हो गई है. इस कड़ी में शुक्रवार को पटना पहुंचे विशेषज्ञों की टीम ने पुल निर्माण के लिए स्थल का सर्वेक्षण किया. इस पुल की लंबाई 2 सौ मीटर होगी. जबकि इसके निर्माण पर लगभग 150 करोड़ रुपये की लागत आएगी. विशेषज्ञों की इस टीम ने तकनीकी उपकरणों की मदद से नदी के दोनों किनारों का निरीक्षण कर संभावित निर्माण स्थल का चयन किया.

इन गांवों को मिलेगा लाभ

बता दें कि इस पुल के निर्माण से दर्जनों गांवों को लाभ होगा. पुल निर्माण के बाद अठमाहा, कजरा, केंदुआर सहित फुल्लीडुमर प्रखंड के दर्जनभर गांवों के लोगों को सीधा और सुलभ रास्ता मिलेगा. अभी इन ग्रामीणों को रानीकित्ता, धर्मराय, कोठिया व महादेवपुर होते हुए अमरपुर बाजार या प्रखंड मुख्यालय जाना पड़ता है. जिसकी वजह से अभी उन्हें आवागमन में काफी समय और संसाधनों की खपत भी होती है.

सुगम होगी आवाजाही

जान लें कि नदी पर पुल नहीं होने की वजह से बरसात के मौसम में जलभराव से आवागमन पूरी तरह बाधित होती है. इस पुल के बनने से न केवल गोरगम्मा और कापरीचक जैसे गांवों को लाभ मिलेगा, बल्कि शंभूगंज एवं फुल्लीडुमर की ओर भी आवाजाही सुगम होगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

200 मीटर लंबा होगा पुल

आरडब्लूडी बांका के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि विलासी नदी में नयाचक-अठमाहा गांव को जोड़ने वाले लगभग 200 मीटर लंबे उच्चस्तरीय पुल निर्माण का सर्वे कार्य पूरा हो गया है. इस पुल निर्माण में करीब 100 करोड़ रुपये की लागत आएगी.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बिहार के इस जिले में पीने के पानी की किल्लत होगी दूर, सरकार ने शुरू की विशेष तैयारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version