शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत अंतर्गत महथुडीह गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण पानी के लिए हाहाकार मच गया है. लगातार शिकायत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं होने से बुधवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और एक जूट होकर जमकर प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग के विरुद्ध नारेबाजी किया. जानकारी के अनुसार महथुडीह गांव में पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं हैं. जिसका मुख्य कारण बिजली के 220 वोल्ट केबल वायर में फॉल्ट रहना बताया जा रहा हैं. बिजली नहीं रहने के कारण जल मीनार से पेजलापूर्ति ठप है, जिसके कारण पानी के लिए महथुडीह गांव में हाहाकार मचा हुआ हैं. लगातार शिकायत के बाद भी जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो बुधवार की शाम में एक जूट होकर दो दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीणों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए सरकार और विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों से बिजली नहीं रहने के कारण महथुडीह गांव की एक हजार की आबादी अंधेरे में भी डूब गयी हैं. वहीं दूसरी ओर जलमीनार से पेयजलापूर्ति भी ठप हो गया हैं. ग्रामीण मो रहीम, मो रज्जाक, मो इरसीद, मो हसीम सहित अन्य ने बताया कि गांव में बिजली मरम्मत कर पेयजलापूर्ति शुरू नहीं किया गया तो वे लोग प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन करेंगे. इस संबंध में बीपीआरओ रौनक कुमार झा ने बताया कि चुटिया बेलारी पंचायत के महथुडीह गांव में बिजली नहीं रहने के कारण पेयजलापूर्ति ठप रहने की शिकायत उन्हें मिली हैं. इसको लेकर के विद्युत विभाग के पदाधिकारी को अविलंब मरम्मत कर बिजली की आपूर्ति बहाल करने को कहा गया हैं. ताकि गांव में पेयजल आपूर्ति शुरू हो सके.
संबंधित खबर
और खबरें