पैक्स चुनाव के लिये आज से नामांकन होगा आरंभ

पैक्स चुनाव के लिये आज से नामांकन होगा आरंभ

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 9:15 PM
an image

बौंसी. पैक्स चुनाव को लेकर आज से प्रखंड कार्यालय में नामांकन कराने की प्रक्रिया आरंभ कर दी जायेगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एनआर कटवाने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 14 पैक्स में 9 पैक्स के लिये एक दिसंबर को चुनाव कराया जायेगा, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड निर्वाचन अधिकारी ने बताया की 9 पैक्स के लिये तीन टेबल बनाये जायेंगे हैं. एक-एक टेबल पर तीन पैक्स के मतदान किये जायेंगे. बताया गया कि 9 पैक्स क्षेत्र में कुल 10 हजार 25 मतदाता है. मालूम हो कि आज से प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करना आरंभ करेंगे. उन्होंने बताया कि पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर तक है. तीनों टेबल पर एक-एक उपचुनाव पदाधिकारी तैनात रहेंगे. बताया गया कि उपचुनाव पदाधिकारी के रूप में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश प्रसाद साह व जेएसएस हिलारियुस हेंब्रम की मौजूदगी में पैक्स का चुनाव संपन्न कराया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version