ग्रामीणोंं ने डांड़ के जीर्णोद्वार में घटिया कार्य करने का लगाया आरोप, अधिकारियों ने किया कार्य स्थल की जांच

बांध का लंबे दिनों से जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण बांध के इर्द-गिर्द अवस्थित सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर कुछ किसान अपने खेतो में मिला लिया है

By SHUBHASH BAIDYA | May 21, 2025 10:01 PM
an image

अमरपुर. प्रखंड क्षेत्र के भिखनपुर पंचायत में लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा हर खेत तक सिंचाई का पानी योजना अंतर्गत भिखनपुर डांड़ (678) का जीर्णोद्धार कार्य में घटिया कार्य करने का आरोप लगाकर ग्रामीणों व किसानों ने जमकर हंगामा किया. मौके पर प्रगतीशील किसान सह भिखनपुर पैक्स अध्यक्ष श्रीनारायण शर्मा सलिल, रामाशीष शर्मा, अवध किशोर शर्मा, अमिताभ शर्मा, सोमेश शर्मा, पवन शर्मा आदि ने बताया कि यह बांध अंग्रेज जमाने की लगभग सौ वर्ष पुराना है और पहली बार इस बांध का जीर्णोद्धार कार्य हो रही है. बांध के जीर्णोद्धार कार्य में संवेदक के द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है. संवेदक के द्वारा बांध की मिट्टी उठाकर बांध के तटबंध के उपर ना देकर मिट्टी बांध की तलहटी में दिया जा रहा है. जिस कारण बांध की चौड़ाई संकीर्ण हो रही है. उन्होंने बताया कि बांध का लंबे दिनों से जीर्णोद्धार नहीं होने के कारण बांध के इर्द-गिर्द अवस्थित सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर कुछ किसान अपने खेतो में मिला लिया है. जिस कारण बांध की चौड़ाई संकीर्ण हो गयी है. कार्य शुरू करने से पूर्व सरकारी अमीन से बांध की भूमी मापी करानी चाहिए. ताकि बांध का वास्तविक खुदाई किया जा सके. किसानों ने कहा कि बांध में पूर्व से स्लिप वे (छिटका) बनी हुई थी. जिसमे पानी के स्तर को ऊंचा करने के लिए तकता लगाने की व्यवस्था किया गया था तथा बांध के अंतिम तल में दो फीट वृत्त का नल लगाया गया था. जिससे रबी के दिनों में बांध के पानी को खाली कर डुबी हुई क्षेत्र में भी रबी की खेती की जा सकती थी. पुर्व में स्लिपवे (छिटका) में की गयी व्यवस्था के कारण निचले स्तर से लेकर उपरी स्तर तक खेतों की पटवन होती थी. वर्तमान में प्रस्तावित छिटका में ना तो पानी के स्तर को ऊंचा करने की कोई व्यवस्था है और ना ही डुबी क्षेत्र वाले जमीन में रबी की खेती के लिए बांध की पानी को निकालने के लिए संपुर्ण रूप से व्यवस्था है. कहा कि भिखनपुर डांढ़ से लगभग दस हजार एकड़ खेतों की पटवन होती है. सूचना मिलने पर लघु जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता शिल्पा सोनी, कनीय अभियंता अशोक सिंह अन्य कर्मियों के साथ कार्यस्थल पर पहुंच कर संचालित खुदाई कार्य का निरीक्षण करते हुए मौजूद किसानों की समस्याओं से अवगत हुई. किसानों ने अधिकारियों से प्राक्कलन के अनुसार काम कराने की अपील किया. साथ ही खुदाई के दौरान निकलने वाली मिट्टी को तटबंध के उपर डालने, खुदाई के पुर्व बांध की जमीन का सरकारी अमीन से मापी कराने तथा पुराने स्लिपवे के अनुसार ही नये स्लिपवे का निर्माण कराने की मांग किया. इस मौके पर सहायक अभियंता ने बताया कि ग्रामीणों की सारी मांगो को बारिकी से सुना गया है. मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा. फिलवक्त संवेदक को प्राक्कलन के अनुसार तथा पुरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version