बेलहर. लौढ़िया पंचायत अंतर्गत रैवा टोला अम्माटांड़ जंगल के पास वन विभाग के जंगली पहाड़ी क्षेत्र से सफेद पत्थर तोड़कर जेसीबी से ट्रक पर लोड करते हुए ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर दिया. इसके बाद वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रक व जेसीबी को जब्त कर बांका ऑफिस में जमा कर दिया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि वन विभाग की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कई दिनों से सफेद पत्थर तोड़कर जमा किया जा रहा था. जिसे बुधवार की रात जेसीबी से ट्रक पर लोड कर चोरी चुपके बाहर भेजे जाने की तैयारी की जा रही थी. इसके बाद हम लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग एवं बेलहर पुलिस को दी. इसके बाद वन विभाग एवं बेलहर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पत्थर लदे ट्रक को तथा जेसीबी को जब्त कर ले गयी. वन परिषद पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कि दो ट्रक एवं एक जेसीबी को जब्त कर लिया गया है. जिसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. छापामारी में वन विभाग के वनरक्षक लवकेश कुमार, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, जयनेंद्र कुमार, पुअनि आदित्य कुमार एवं पुलिस बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें