पंजवारा. सड़क पर तेज रफ्तार के कहर ने रविवार की शाम एक और परिवार की खुशियां छीन ली. भेड़ामोड़-पंजवारा मुख्य मार्ग पर विक्रमपुर मोड़ के समीप ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार बाइक सवार पंजवारा की ओर से जा रहे थे, जबकि लहसुन की बोरी लदी ऑटो भेड़ामोड़ की ओर से आ रही थी. घटना की सूचना मिलते ही पंजवारा थाने की डायल 112 टीम और थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजवारा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसे में लखपुरा गांव निवासी चुटारी दास पिता बुगन दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि गांव के ही विश्वकर्मा कुमार पिता रामदास गंभीर रूप से घायल हो गए. इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक की पत्नी और परिजन अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक चुटारी दास चार बेटियों और एक बेटे के पिता थे. घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें