प्रखंड में दो पदों के लिए पंचायत उपचुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न प्रदान किया
By SHUBHASH BAIDYA | June 26, 2025 9:26 PM
धोरैया.
प्रखंड में दो पदों के लिए पंचायत उपचुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार ने गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न प्रदान किया. प्रखंड की घसिया पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव को लेकर पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिसमें इदरीश अंसारी को स्टॉव चुनाव चिन्ह, नरेंद्र कुमार को मोटरसाइकिल, विश्वनाथ साह को नल, मो मंजूर अंसारी को बल्व तथा रुस्तम को चौका-बेलन चुनाव चिह्न मिला है. साथ ही सैनचक पंचायत के वार्ड संख्या 13 में वार्ड सदस्य पद के लिए मो मोहिउद्दीन अंसारी को गेहूं की बाली, मो. फुरकान अंसारी को पीपल का पत्ता तथा मो. उस्मान को घड़ा चुनाव चिह्न दिया गया है. नौ जुलाई को इन पदों के लिए चुनाव होगा तो वहीं 11 जुलाई को मतगणना होगी. प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गयी है. प्रत्याशी अपने पक्ष में जनता को करने के लिए जनसंपर्क शुरू कर दिया है. हालांकि उपचुनाव को लेकर मतदाताओं एवं लोगों में कोई खास उत्साह नहीं देखा जा रहा है, लेकिन प्रत्याशी चुनाव को जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .