दो स्थानों पर होगा पंचायत उप चुनाव

दो स्थानों पर होगा पंचायत उप चुनाव

By Abhay Kumar | June 24, 2025 8:56 PM
an image

बेलहर. प्रखंड क्षेत्र के त्रिस्तरीय पंचायती उपचुनाव को लेकर संवीक्षा के बाद दो पंच पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गये. साहबगंज पंचायत समिति पद व तेलिया कुमारी वार्ड पद पर ही चुनाव होगी. क्योंकि धौरी पंचायत के वार्ड संख्या एक के पंच पद के लिए एक ही प्रत्याशी वेबी देवी ने तथा श्रीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के पंच पद के लिए भी एक प्रत्याशी श्रीलाल साह ने नामांकन दाखिल किया था. तेलिया कुमारी पंचायत के वार्ड संख्या सात के लिए दो प्रत्याशी शंभू यादव व अनरवा देवी ने नामांकन किया. साहबगंज पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पद के लिए तीन प्रत्याशी सुशीला देवी, अमरलता देवी व सुमन झा के नामांकन करने के कारण यहां चुनाव होगी. हथियाढ़ाडा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में पंच पद पर एक भी प्रत्याशी के नामांकन नहीं किया. यहां पद रिक्त रह गया. साहबगंज पंचायत समिति पद सदस्य पद व तेलिया कुमारी वार्ड सदस्य पद का चुनाव नौ जुलाई को व मतगणना 11 जुलाई को होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version