प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की हुई सामान्य बैठक, विद्युत व पेयजल का मुद्दा रहा प्रभावी

प्रमुख की अध्यक्षता में पंचायत समिति की हुई सामान्य बैठक

By SHUBHASH BAIDYA | June 9, 2025 10:09 PM
feature

धोरैया. प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुउद्देशीय भवन धोरैया में सोमवार को पंचायत समिति की सामान्य बैठक प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता तथा कार्यपालक पदाधिकारी रश्मि भारती की उपस्तिथि में संपन्न हुई. बैठक में आवास योजना, मनरेगा ,आपूर्ति, अंचल, शिक्षा,बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. बैठक में मुख्य रूप से आंगनबाड़ी, बिजली और पेयजल का मुद्दा प्रभावी रहा. बैठक में लौंगाय पंचायत के मुखिया ब्रह्मदेव सिंह ने सदन के माध्यम से कार्यपालक पदाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि शासन गांव में आंगनबाड़ी केंद्र को दबंग द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. जिसकी जानकारी हर बैठक क़े माध्यम से सदन को अवगत कराया जा है लेकिन आज तक गांव में प्रशासन जांच को लेकर भी नहीं पहुंच पाई है. जिसको लेकर उन्होंने खेद प्रकट किया. वही पंचायत समिति सदस्य अजीत गुप्ता ने प्रस्तावित नल जल योजना को लेकर एनओसी निर्गत नहीं किए जाने की बात कही. जिस पर प्रभारी सीओ काजल कुमारी ने कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण विलंब होने की बात कही. उन्होंने कहा की अविलम्ब एनओसी निर्गत किया जाएगा. वही चंदाडीह पंचायत के मुखिया अभय कुमार सिंह ने खड़ौंधा जोठा पंचायत के पटवा बाजार पर पेयजल की समस्या से जूझ रहे बाजार वासियों व आमलोगों को पानी की समस्या से निजात दिलाने को लेकर पियाऊ निर्माण किये जाने की मांग की. जिस पर बीपीआरओ अनुपम अनुराग ने प्रमुखता से लेते हुए जल्द ही पटवा बजार पर पियाऊ निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया. वहीं मुखिया ने चंदाडीह पंचायत के वार्ड नंबर 8, 4 ,12 में सेविका नहीं होने के कारण आंगनवाड़ी संचालन में काफी परेशानी होने की बात कही. साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र संख्या चार व 12 के भवन पूरी तरह से जर्जर होने के साथ ही पंचायत के वार्ड नंबर एक में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं होने की बात सदन में उठाया.जिस पर सीडीपीओ रश्मि रमन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड में 270 आंगनबाड़ी केंद्र में 165 केंद्र को अपना भवन है. शेष केंद्र सामुदायिक भवन, विद्यालय व किराए के मकान में चल रहा है. जिसका रिपोर्ट तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है. वही लौंगाय के मुखिया ने पंचायत के चांदपुर गांव में उच्च विद्यालय बनाए जाने की मांग करते हुए कहा है कि चांदपुर में उच्च विद्यालय के निर्माण हो जाने से छात्र छात्रों के गिर रहे शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हो पाएगा. वहीं मुखिया ने लौंगाय में बन रहे पंचायत सरकार भवन में संवेदक द्वारा बरती जा रही अनियमितता की जांच करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की मांग की. वही सिज्झत बलियास पंचायत के पंचायत समिति ने जर्जर बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि बांस क़े खम्भे पर दौड़ रहे बिजली व्यवस्था में अगर सुधार नहीं होती है तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. वही पीएचईडी विभाग क़े द्वारा नल जल योजना में कोई सुधार नहीं होने की बात सदन में छाया रहा. बैठक से अनुपस्थित चल रहे विभिन्न पदाधिकारी के ऊपर स्पष्टीकरण दिए जाने बात कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा कही गई. बैठक में बीपीआरओ अनुपम अनुराग, प्रभारी सीओ काजल कुमारी, आरडीओ कर्मवीर कुमार,सीडीपीओ रश्मि रमन, पीओ अजय कुमार,बीईओ आमोद कुमार, पीओ अजय कुमार,बीसीओ संजीव कुमार सहित उप प्रमुख जुबेदा खातून, मुखिया करुणा देवी, मोहम्मद जहांगीर, पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान, भोला साह सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version