पंचायत समिति सदस्य ने श्रीपाथर आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

पंचायत समिति सदस्य ने श्रीपाथर आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण

By SHUBHASH BAIDYA | July 7, 2025 9:54 PM
feature

धोरैया. प्रखंड के खड़ौंधा जोठा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 14 श्रीपाथर आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 82 का स्थानीय पंचायत समिति सदस्य रामजी पासवान ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों की संख्या 32 पाये गये. पंचायत समिति सदस्य ने बच्चों के साफ-सफाई रहने, नाखून काटने का सलाह दिया. इस दौरान केंद्र पर सेविका व सहायिका उपस्थित थे. पंचायत समिति सदस्य ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र एक छोटा सा चौपाल पर संचालित है, जिससे बच्चों को काफी परेशानी है. उनके द्वारा पंचायत समिति की बैठक में वार्ड नंबर 14 में भवन नहीं होने का मामला सदन में बार-बार उठाया गया है, लेकिन भवन नहीं बनने की दिशा में पहल होना विभाग के उदासीनता प्रतीत हो रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version