पंचायत सरकार भवन का मनियां पंचायत मुख्यालय में नहीं हो रहा निर्माण

पंचायत सरकार भवन का मनियां पंचायत मुख्यालय में नहीं हो रहा निर्माण

By DEEPAK KUMAR CHOUDHARY | March 27, 2025 9:22 PM
feature

सवा सौ ग्रामीणों ने सीएम को भेजा सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन कटोरिया. कटोरिया प्रखंड के मनियां पंचायत के ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में नहीं होने पर पुन: मोर्चा खोल दिया है. करीब सवा सौ ग्रामीणों ने सामूहिक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजा है. आवेदन की प्रतिलिपि भागलपुर आयुक्त, बांका डीएम, डीडीसी, डीपीआरओ, बीपीआरओ, सीओ व अंचल अमीन कासे भी भेजा है. ग्रामीणों का कहना है कि बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा मनियां पंचायत के मनियां मौजा मुख्यालय में पंचायत सरकार भवन का निर्माण होना सुनिश्चित था. इसके लिए मनियां मौजा के थाना नंबर 201-21 खतियानी रैयत गैर मजरूआ मालिक खाता 114 खसरा 2236 व रकवा एक एकड़ किस्म परती जमीन चिंहित किया गया था. उक्त भूखंड का सर्वे रिपोर्ट अंचल अमीन व अंचलाधिकारी द्वारा प्रतिवेदित किया गया था. भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा आदेश पत्र भी जारी किया गया. लेकिन मां तारा इन्फ्रास्ट्रक्चर बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड जामताडा झारखंड द्वारा उक्त पंचायत सरकार भवन का निर्माण किसी अन्य खसरा संख्या 035 के भूखंड पर कराया जा रहा है. ग्रामीणों द्वारा इस पर आपत्ति जताया गया है. आवेदन पर योगेंद्र प्रसाद यादव, कैलाश प्रसाद यादव, अनिल कुमार मंडल, पप्पू यादव, मिथिलेश कुमार, मदन यादव, बासुदेव मंडल, संदीप कुमार यादव, अनिरूद्ध मंडल, हीरालाल मंडल, आशीष कुमार, प्रियंका देवी, राजकुमार यादव, कौशल किशोर, मुकेश कुमार यादव, मनोज यादव, पवन यादव, प्रकाश मंडल आदि ने हस्ताक्षर किए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version