अयोग्य परिवार का नाम जोड़ने के आरोप में सेवा से मुक्त हुए पंचायत रोजगार सेवक

प्रखंड अंतर्गत हथियाड़ाडा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर लीलावरण कुमार को उपविकास आयुक्त बांका ने सेवा से मुक्त कर दिया है.

By Abhay Kumar | May 30, 2025 9:15 PM
an image

बेलहर. प्रखंड अंतर्गत हथियाड़ाडा पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक सह प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वेयर लीलावरण कुमार को उपविकास आयुक्त बांका ने सेवा से मुक्त कर दिया है. सर्वेयर पर प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के क्रम में जान बूझकर उल्लंघन कर अयोग्य परिवार का प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ देने पर कार्यवाही की गयी है. उप विकास आयुक्त द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि जिलाधिकारी बांका के पत्रांक 962 दिनांक 7 अप्रैल 2025 के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना के छूटे हुए लाभुकों की प्रतीक्षा सूची का प्रखंड स्तरीय जांच दल गठित कर सत्यापन कराया गया था. जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के पत्रांक 455 दिनांक 5 मई 2025 के जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन में हथियाड़ाडा पंचायत के 130 लाभुक अयोग्य पाये गये थे. जिस पर सर्वेयर से स्पष्टीकरण पूछा गया था. स्पष्टीकरण में सर्वेयर ने कुछ मानवीय भुल के द्वारा गलती हो जाने की बात स्वीकार की है. जिस पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक के तहत 1191 सर्वेक्षित परिवार में 130 अयोग्य परिवार का नाम भूलवश हो जाना औचित्य पूर्ण नहीं माना गया. पंचायत रोजगर सेवक के द्वारा जान बूझकर 130 अयोग्य परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची के सर्वेक्षण की मार्गदर्शिता को नजर अंदाज करते हुए नाम चढ़ा दिया गया है. इसलिए पंचायत रोजगार सेवक लीलावरन कुमार का अनुबंध रद्द करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया है. बीडीओ कुमार सौरभ ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक पर विभागीय निर्देशानुसार गलत पाये जाने पर उपविकास आयुक्त के द्वारा कार्यवाही की गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version