बांका/रजौन. करीब 15 दिन पूर्व रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार से चोरी हुई बुलेट बाइक को पुनसिया नहर से लावारिस अवस्था में गुरुवार को पुलिस ने बरामद किया है. इस संबंध में रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि 26 जून को पुनसिया बाजार निवासी राजेश कुमार केसरी उर्फ राजू केसरी की बाइक चोरी हो गयी थी, जिसकी प्राथमिकी बाइक मालिक के द्वारा रजौन थाना में अज्ञात के खिलाफ दर्ज करायी गयी थी. रजौन पुलिस ने सूचना के आधार पर चोरी हुई बुलेट बाइक को पुनसिया नहर के समीप से बरामद कर लिया है. बरामद बुलेट बाइक बिना नंबर प्लेट की है.
संबंधित खबर
और खबरें