बांका. कृषि विज्ञान केंद्र ने भारत मौसम विज्ञान विभाग के जारी मौसम पूर्वानुमान का बुलेटिन जारी किया है. बताया गया है कि 25 से 29 जून तक बांका सहित दक्षिण बिहार के सभी जिलों में मेघ छाये रहेंगे. एक या दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. गरज के साथ बिजली भी चमक सकती है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 34 से 36 व न्यूनतम तापमान 26-27 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पुरबा हवा चलने की संभावना है. वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दिया है कि पूर्वानुमानित अवधि में वर्षा की अच्छी संभावनाओं को देखते हुए खेतों की मेड़ को मजबूत बनाने पर ध्यान दें. धान की नर्सरी में जो बिचड़े 10 से 15 दिनों के हो गये हैं, उसमें से खर-पतवार निकाल कर तथा प्रति एक हजार वर्ग मीटर बीजस्थली के लिए पांच किलो अमोनियम सल्फेट अथवा दो किलो यूरिया का प्रयोग करें. मक्का की फसल में जल-जमाव होने पर निकासी की व्यवस्था करें.
संबंधित खबर
और खबरें