कांवरिया पथ पर पाये गए गड्डे, संवेदक को पत्राचार करने का निर्देश

श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों ने धर्मशाला, पेयजल व्यवस्था व सुरक्षा का लिया जायजा

By SHUBHASH BAIDYA | June 17, 2025 9:33 PM
an image

श्रावणी मेला को लेकर अधिकारियों ने धर्मशाला, पेयजल व्यवस्था व सुरक्षा का लिया जायजा बांका. विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला आगामी 11 जुलाई से शुरू हो जायेगी. इसको लेकर एसडीओ राजकुमार व बेलहर एसडीपीओ ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जिलेबिया मोड़ से कटोरिया तक कांवरिया पथ का निरीक्षण किया. इस दौरान इन दोनों अधिकारियों के द्वारा सार्वजनिक धर्मशाला, पेयजल, शौचालय, कांवरिया पथ, अस्थाई थाना आदि की तैयारियों का जायजा लिया गया. इसी क्रम में सार्वजनिक धर्मशाला जिलेबिया मोड़ में पूर्व में बनाये गये उप नियंत्रण कक्ष का छत क्षतिग्रस्त पाया गया. जिस पर एसडीओ ने भेंडर निलेश कुमार को अविलंब छत मरम्मति व बाथरूम में सीट लगाने का निर्देश दिया. वहीं मौके पर थाना प्रभारी बेलहर के द्वारा जिलेबिया मोड़ थाना न्यू बिल्डिंग के पास एवं नहर के निकट पुल के पास मनरेगा के तहत कांवरिया पथ में पीसीसी सड़क निर्माण किये जाने का प्रस्ताव दिया गया. जिस पर मनरेगा पीओ को अविलंब कार्य कराने की बात कही गयी. सुईया थाना प्रभारी के द्वारा कहलगांव सेवा शिविर के पास अस्थायी पुलिस थाना बनाने का प्रस्ताव दिया गया. साथ ही अबरखा लहरनिया स्कूल के न्यू बिल्डिंग में पुलिस बल के ठहराव की जानकारी दी गयी. बताया गया कि कांवरिया पथ में भेंडर के द्वारा समतलीकरण का कार्य किया गया है. लेकिन बालू नहीं बिछाया गया है. टंगेश्वर मुख्य पथ के पहले व बलसारा में कांवरिया पथ में गढ्ढे पाये गये. इसको लेकर एसडीओ ने संवेदक को पत्राचार करने का निर्देश दिया. इसके अलावा डार्क जोन एवं वाच टावर का प्रतिवेदन भेजने के लिए कटोरिया बीडीओ को निर्देश दिया गया. इस मौके पर बेलहर व कटोरिया बीडीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version