भागलपुर-हंसड़ीहा नेशनल हाईवे पर बना जान गड्ढा हादसे को दे रहा न्योता
भागलपुर-हंसड़ीहा नेशनल हाइवे पर बने गड्ढे इन दिनों हादसे को आमंत्रण दे रहा है. बारिश के मौसम यह गड्ढे ज्यादा खतरनाक हो गये हैं. यह गड्ढे आम राहगीरों के साथ बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों की आस्था पर भी गहरी चोट पहुंचा रहे हैं. लिए इससे न केवल बड़े वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. बल्कि छोटे वाहनों और खासकर दो पहिया वाहनों के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसकी वजह से यात्रियों के साथ-साथ इन दिनों इस मार्ग से बासुकीनाथ जाने वाले कांवरियों को भी भारी परेशानी हो रही है. प्रखंड क्षेत्र में गुरुधाम पेट्रोल पंप समीप के बाद बौंसी मुख्य चौक पर और भंडारी चक गांव के समीप भी नेशनल हाइवे पर गड्ढे हो गए हैं. गुरुवार को भी मुख्य चौक स्थित गड्ढे पर मोटरसाइकिल सवार युवक गिर गया. हालांकि इस दौरान उन्हें गंभीर चोट नहीं लगी. बारिश के सीजन में गड्ढे की संख्या बढ़ गयी है और यह गड्ढे वाहन चालकों और आम जन के लिए मुसीबत बना हुआ है. इससे वाहन चालकों को हर समय दुर्घटना होने का भय रहता है. मालूम हो कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों छोटे-बड़े वाहन बिहार से झारखंड बंगाल सहित अन्य प्रांत में जाते हैं.
रविवार को हजारों की संख्या में कांवरिया जाते हैं बासुकीनाथ
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
नेशनल हाईवे के कार्यपालक पदाधिकारी ब्रिजनंदन कुमार ने कहा कि बारिश के दिनों में अक्सर सड़क पर गड्ढे हो जाते हैं. जल्द मरम्मत करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है