अमरपुर के कठेल मैदान पर प्रशांत किशोर की जनसभा आज, भव्य पंडाल तैयार

भव्य पंडाल तैयार

By SHUBHASH BAIDYA | July 16, 2025 6:52 PM
feature

बांका. बिहार बदलाव यात्रा के तहत जनसुराज के सुत्रधार प्रशांत किशोर आज अमरपुर विधानसभा में आगामी विस चुनाव का शंखनाद करने आ रहे है. गुरुवार की सुबह 11 बजे अमरपुर प्रखंड के इंगलिशमोड़ के पास कठेल स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. उनके आगमन को लेकर पूरे जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और गुरुवार को हजारों की संख्या में भीड़ जुटने की उम्मीद है. कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रशांत किशोर के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर भव्य पंडाल तैयार कर दिया गया है. मालूम हो कि प्रशांत किशोर भागलपुर से सड़क मार्ग होते हुये अमरपुर आयेंगे. इस दौरान महिला विंग व पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा अमरपुर सीमा पर उनका स्वागत किया जायेगा. जिसके बाद अमरपुर इंगलिशमोड़ यूको बैंक के समीप ढोल व नगाड़े के साथ उनका भव्य स्वागत करते हुये उन्हें पैदल सभा स्थल तक लाया जायेगा. बता दें कि विगत 20 मई से सारण जिले के सिताब दियारा से शुरू की गयी ””बिहार बदलाव यात्रा”” का उद्देश्य बिहार की जनता को व्यवस्था परिवर्तन के लिए जागरूक करना और आगामी विधानसभा चुनाव में जनसुराज के तौर पर एक मजबूत विकल्प जनता के समक्ष रखना है. इस यात्रा के तहत प्रशांत किशोर अगले 120 दिन में बिहार के सभी 243 विधानसभा सीटों का दौरा करेंगे और जनता से सीधा संवाद स्थापित करेंगे. बिहार को बदहाली से निकाल कर देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में शामिल करने के सपने को लेकर प्रशांत किशोर राज्यव्यापी यात्रा पर एक बार फिर से निकले हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version