अमरपुर. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा के नेतृत्व में सोमवार की शाम शहर में मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ के लिए बड़े पैमाने पर छापेमारी की गयी. इस दौरान शहर के बस स्टैंड के समीप चाय दुकान, पान की गुमटी से गांजा भरी सिगरेट, इंजेक्शन, फॉर्टवीन, प्रतिबंधित कॉरेक्स सीरप आदि मादक पदार्थ बरामद किया गया. शहर के बुच्ची मोड़ के पास एक चाय की दुकान से गांजा से भरी सिगरेट बरामद की गई व दुकानदार को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया. छापेमारी के दौरान कई दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये. पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिये गये दुकानदार से पूछताछ की जा रही है. छापेमारी टीम में दारोगा राहुल कुमार सहित कई पुलिस बल शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें