रजौन. करीब एक दर्जन गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से छाया अंधेरा

रजौन. करीब एक दर्जन गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जलने से छाया अंधेरा

By SHUBHASH BAIDYA | August 5, 2025 9:17 PM
an image

कही लोड की वजह तो कही वज्रपात से जला ट्रांसफार्मर बांका/रजौन. रजौन व सकहारा फीडर से जुड़े कई गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने से क्षेत्र में अंधेरा छा गया है. रजौन प्रखंड के सिंहनान, चकमहमूद, संझा, पड़घड़ी, महादेवपुर, बरौनी, बनगांव, असोता, चिल्लावर बथनिया सहित सकहारा फीडर से जुड़े कई गांवों का विद्युत ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण हजारों घरों में अंधेरा छा गया है. सरकार सहित बिजली विभाग भले ही विद्युत ट्रांसफार्मर के जलने के बाद 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदलने का दावा करती है और ऐसा सरकार का निर्देश भी है, लेकिन यहां कई गांवों का ट्रांसफार्मर जले एक सप्ताह हो गये लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है. जानकारी के अनुसार जितने भी ट्रांसफार्मर जले है, सभी 63 केवीए का है और 33 केवीए का ट्रांसफार्मर बांका में ही प्रायः उपलब्ध रहता है. ग्रामीण इलाकों में ट्रांसफार्मर बदलने में भी 72 घंटे से भी ज्यादा का समय लग रहा है और ऐस में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या बढ़ गयी है. लोग पानी के लिए इधर उधर भटक रहे हैं. रजौन पावर सब स्टेशन के सहायक अभियंता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विभाग लगातार जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर को बदलने के लिए प्रत्यनशील है. सिंहनान, चकमहमूद सहित कई गांवों का जला हुआ विद्युत ट्रांसफार्मर बदला जा चुका है. दो दिनों के अंदर सभी जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदल दिये जायेंगे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version