सब्जी उत्पादक किसानों के लिए सहकारी समिति लिमिटेड का हुआ पंजीकरण
सब्जी उत्पादक किसानों को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की शुरुआत हुई
By SHUBHASH BAIDYA | June 26, 2025 8:13 PM
अमरपुर.
क्षेत्र के सब्जी उत्पादक किसानों को संगठित कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल की शुरुआत हुई है. अमरपुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का विधिवत पंजीकरण कर लिया गया है. यह समिति अब किसानों को तकनीक, बाजार और लाभ का संगठित मंच उपलब्ध करायेगी. समिति कठैल गांव के हिमांशु कुमार के नाम से पंजीकृत किया गया है. पंजीकरण प्रक्रिया गत 21 जून को पूर्ण की गयी. सहकारी समिति पूरे प्रखंड को अपना कार्य क्षेत्र बनायेगी, खासकर छोटे व मध्यमवर्गीय सब्जी उत्पादक किसानों के लिए काम करेगी. समिति का मुख्य उद्देश्य किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, गुणवत्ता बीज, उन्नत प्रशिक्षण, बाजार तक सीधी पहुंच, बेहतर मूल्य निर्धारण और बिक्री की सुलभ व्यवस्था उपलब्ध कराना है. कृषि उत्पादकता बढ़ाने के साथ यह समिति किसानों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने का माध्यम भी बनेगी. जिससे वे अनुदान, प्रशिक्षण, बीमा, एवं ऋण जैसी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकें. समिति के मुख्य प्रवर्तक सह अध्यक्ष ने हिमांशु कुमार को निबंधन प्रमाण पत्र एवं समिति की विधिवत निबंधित उपविधियां सौंपी है. हिमांशु कुमार ने समिति के गठन को किसानों की दशा-दिशा बदलने वाला कदम बताया. कहा कि अब प्रखंड के किसान अकेले नहीं रहेंगे, उन्हें एक संगठित आवाज मिलेगी. स्थानीय ग्रामीणों, किसानों व कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञों ने इस प्रयास का खुले दिल से स्वागत किया है. लोगों का मानना है कि यह समिति अमरपुर क्षेत्र में कृषि विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. विशेषज्ञों ने इसे किसानों के लिए एकजुटता और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता ठोस कदम बताया. आने वाले समय में इसका उद्देश्य किसानों के लिए सीधी विपणन व्यवस्था, जैविक खेती का प्रचार-प्रसार, उत्पाद आधारित प्रशिक्षण शिविर तथा नवीन कृषि यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित करना है. इससे किसानों की आय में वृद्धि और जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव आने की पूर्ण संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .