दो दिनों में बाराहाट बाजार से अतिक्रमण नहीं हटा तो होगी कार्रवाई

दो दिनों में बाराहाट बाजार से अतिक्रमण नहीं हटा तो होगी कार्रवाई

By GOURAV KASHYAP | June 24, 2025 9:48 PM
an image

पंजवारा. श्रावणी मेला 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है. श्रद्धालुओं की भीड़ को सुगम बनाने के लिये बाराहाट मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में मंगलवार को अंचलाधिकारी विकास कुमार के निर्देश पर माइकिंग के जरिए दुकानदारों को दो दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी. मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क के दोनों किनारों पर लगे हाट में अस्थायी दुकानें एवं ठेला-रेहड़ी लगाने वाले दुकानदारों को सूचित किया गया है कि वे दो दिन के भीतर अपना सामान हटा लें. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि तय समय सीमा के भीतर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी. अंचलाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान बड़ी संख्या में कांवरिया व पर्यटक बाराहाट बाजार से होकर गुजरते हैं. ऐसे में सड़क पर अतिक्रमण से जाम की स्थिति बनती है, जो सुरक्षा व व्यवस्था दोनों के लिए चुनौती बन सकती है. इसी को देखते हुए सड़क किनारे लगने वाली सभी अस्थायी दुकानों को हटाने का निर्देश दिया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कार्रवाई के दौरान अगर किसी दुकान का नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित दुकानदार की होगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां बांका न्यूज़ (Banka News) , बांका हिंदी समाचार (Banka News in Hindi), ताज़ा बांका समाचार (Latest Banka Samachar), बांका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Banka Politics News), बांका एजुकेशन न्यूज़ (Banka Education News), बांका मौसम न्यूज़ (Banka Weather News) और बांका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version