कटोरिया. कांवर यात्रा के दौरान भीड़ में कांवरियों के बिछड़ने व उन्हें सूचना केंद्रों द्वारा परिजनों से मिलाने का सिलसिला जारी है. बांका जिला अंतर्गत स्थापित पंद्रह सूचना केंद्र श्रद्धालुओं को काफी राहत पहुंचा रहा है. रविवार को सुईया सूचना केंद्र द्वारा 10 वर्षीय विशाल दास, जो कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी का रहने वाला है, को उनकी माता से मिलाया गया. यात्रा के दौरान कांवरिया विशाल अपनी माता से बिछड़ गया था, लेकिन सूचना केंद्र के प्रचारकों के आपसी समन्वय एवं सतर्कता से उसे सुरक्षित मिलवा दिया गया. इसी तरह, कटोरिया सूचना केंद्र के सहयोग से वैजयंती देवी को उनके पति राजकुमार सिंह एवं भतीजा पिंटू सिंह से मिलवाया गया. वहीं, दुम्मा बॉर्डर सूचना केंद्र ने रवि कुमार उर्फ बोनू बम को उनके परिजन धनराज कुमार (निवासी बैरिया, पटना) से मिलाने में मदद की. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी सूचना केंद्रों पर प्रचारक लगातार तैनात हैं और किसी भी तरह की जानकारी या सहायता के लिए श्रद्धालुओं को हरसंभव मदद दी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें